सहारनपुर में जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों की जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक मौजूद रहे, इसी के साथ जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के सदस्य में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा, पत्रकार अनिल भारद्वाज पत्रकार शरद कुमार, सतबीर सिंह मान हरदीप सिंह बेदी मौजूद रहे, समिति पटल पर पत्रकारों से संबंधित 12 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिलाधिकारी मनीष बंसल ने समिति अध्यक्ष के रूप में बिंदुवार पत्रकारों के हित में निर्णय दिए और जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि पत्रकारों के उत्पीड़न और पत्रकारों के हित में संबंधित विभागों को निर्देशित करने के भी आदेश दिए।
जिला सूचना अधिकारी द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को पत्र लिख कर समिति पटल पर रखे जाने वाले प्रस्ताव मांगे गए थे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा पत्र के माध्यम से भेजे गए 12 प्रस्ताव जिला सूचना अधिकारी दिलीप गुप्ता ने पटल पर रखे जिनमे जनपद मुख्यालय पर प्रेस क्लब कि स्थापना, प्रेस लिखें वाहनों कि गहनता से जांच, पत्रकारों पर लिखें जाने वाले मुकदमो पर राजपात्रित अधिकारी से जांच के बाद ही कार्यवाही, शासनादेश के अनुसार समिति बैठकों का आयोजन, आर्थिक स्थिति से कमजोर पत्रकारों के लिए आवास, तहसील-ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण पत्रकारों के साथ समय समय पर बैठक, वरिष्ठ पत्रकार अलोक अग्रवाल पर दर्ज आईटी एक्ट मे दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करना, अंतर्जनपदीय टोल प्लाजा पत्रकारों के लिए छुट्ट जैसे बिन्दुओ को रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी मनीष बंसल संबंधित को आदेश जारी किए
समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि उनके रहते जिले में पत्रकारों का किसी भी सूरत में उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
बैठक के अंत में समिति सदस्यों ने जिलाधिकारी को पुष्प भेंट किये। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी जिला उपाध्यक्ष अनीस सिद्दीकी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महामंत्री नवाजिश खान, महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेंट कर पुष्प गुच्छ भेट किये,साथ ही मनोज मिड्ढा जूहेब खान अवनीश कुमार सतीश आजाद अंशुल कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply