भोक्ताओं ने अभी तक अपने गैस कनेक्शन की पूरी नही कराई केवाईसी तो अभी तुरन्त करायें केवाईसी संदीप शर्मा( प्रबंधक)

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा/मुरादाबाद रोड स्थित मैसर्स स्योहारा इण्डेन गैस सर्विस के प्रबंधक संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सभी घरेलू गैस कनेक्शन धारकों को सूचित किया जाता है की जिस किसी भी उपभोक्ता के गैस कनेक्शन की अभी तक केवाईसी नहीं हुई और वो रह रही है तो वह समय ना खराब करते हुए तुरन्त अपना आधार कार्ड और अपने गैस कनेक्शन की किताब लेकर खुद गैस कनेक्शन स्वामी गैस एजेंसी पहुँचकर अपने कनेक्शन की केवाईसी आज ही पूरी करा लें और भविष्य में होने वाली किसी भी असुविधा से बचे।
अगर किसी भी उपभोक्ता को अपने कनेक्शन से सम्बंधित कोई दिक्कत है या कोई जानकारी लेनी है तो वह ऑफिस समय मे कभी भी उनसे सीधे संपर्क कर सकते है। या मेरे मोबाईल 9012654041 पर भी सीधे संपर्क कर सकते है
वही आगे संदीप शर्मा ( प्रबंधक) ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा अपने उपभोक्ताओं को अच्छी और बेहतर सुविधा देना है और वह कार्य हमेशा हम अपने उपभोक्ताओं की सेवा में तत्पर रहेंगे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply