समाजवादी पार्टी में शामिल हुए संजीव नौटियाल बनाया गया प्रदेश सचिव समर्थको में खुशी की लहर

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर में सतनाम चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में ब्लड ग्रुप चलाकर अपने दम पर पहचान बनाने वाले युवा समाजसेवी संजीव नौटियाल ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर अपने समर्थकों सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एड. संजीव नौटियाल द्वारा पार्टी मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा एससी एसटी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज की प्रतिमा भेंट की गई। अखिलेश यादव की संस्तुति पर प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ० राहुल भारती ने संजीव नौटियाल को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति प्रदान की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कर्मसिंह व बेहट विधायक उमर अली खान भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव व एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल भारती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी है उसका वह पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। प्रदेश सचिव नियुक्त होकर जनपद सहारनपुर पहुंचने पर समर्थको द्वारा नौटियाल का जोरदार स्वागत किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply