देश प्रदेश की उन्नति के लिए भगवंत ग्रुप के चैयरमैन डॉक्टर अनिल सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार के नाते वार्ता की

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

भगवंत पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी सभा का चुनाव संपन्न हुआ।
भगवन्त पब्लिक स्कूल नूरपुर रोड चांदपुर में विद्यार्थी सभा के लिए हेड बॉय, हेड गर्ल, कल्चरल कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, आदि पदों पर चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव प्रक्रिया भारतीय लोकतंत्र के अनुसार संपन्न कराई गई। जिसका उद्देश्य छात्रों को लोकतंत्र में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया को समझाना व भविष्य में विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य और चुनाव के प्रति जागरूकता लाना था। विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थी सभा के विभिन्न पदों पर अपना नामांकन कराया गया और उसके बाद चुनाव प्रचार प्रत्येक कक्षा में जाकर सभी विद्यार्थीयों ने उम्मीदवार के रूप में किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कुछ शिक्षकों को लेकर एक चुनाव आयोग का गठन किया गया। जिसमें दीपक कुमार , अर्चना चौधरी चुनाव अधिकारी के रूप में व पारीशा चौधरी, प्रियांशी चौधरी, इकरा आरिफ, ह्रदेश शर्मा,मोहनीश कुमार, मुस्कान बूथ अधिकारी के रूप में चुनाव संपन्न कराने की अहम भूमिका में रहे। इस अवसर पर भगवन्त ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनिल सिंह व चेयरपर्सन डॉक्टर आशा सिंह ने सभी बच्चों को चुनावी प्रक्रिया सीखने पर शुभकामनाएं दी और लोकतंत्र के लिए व देश के विकास के लिए चुनाव कितना महत्वपूर्ण होता है और एक-एक वोट की क्या कीमत होती है इस पर प्रकाश डाला विद्यालय के प्रधानाचार्य हरवेन्दर सिंह ने विद्यार्थियों को इसी प्रकार अनुशासन पूर्वक जीवन में मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही और इसके प्रति दूसरों को भी जागरूक करने की प्रेरणा दी प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के वोटो की गिनती 11 जुलाई को की जाएगी। इस अवसर पर गौरव कुमार ,प्रदीप कुमार,इमरान खान सतीश रूहेला, दिनेश कुमार, प्रभजोत सिंह ,आदि अध्यापक सुरक्षा व्यवस्था पर रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply