द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में इंटर हाउस पोस्टर मेकिंग काम्पटीशन का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में इंटर हाउस पोस्टर मेकिंग कम्प्टीशन का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कक्षा तीन से पाँच तक के बच्चों जिसमें कार्नेलियन हाउस से आराध्या, रोयीना,फैज़िया,परी, सिट्रिक हाउस से सौम्या,अन्वी,शुभ,अर्थद, एम्राल्ड हाउस से हया, मिष्ठी,तनुज, याफी, सफायर हाउस से दक्ष,परी, दिव्या भाटिया, वसुंधरा ने अनसंग हीरोज़ थीम तथा कक्षा छह से आठ तक के बच्चों जिसमें कार्नेलियन हाउस से मृदुल, पावनी गर्ग, सिद्धि, पावनी चौधरी, सिट्रिन हाउस से करीना, मीरा, निंदा, काव्या, एंडम्राल्ड हाउस से सिमर, अनन्या, रूहानी, नैना, सफायर हाउस से आराध्या, मनीषा आरोही, अभिजय और दीपाली ने कारगिल विजय दिवस थीम पर आकर्षक पोस्टर बनाए। जिनमें कुछ पोस्टर तो एकदम जीवंत प्रतीत होते थे। विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने बच्चों के कला कौशल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यही कला कौशल इन बच्चों को बहुत ऊँचाईतक लेकर
जाएगा। वाइस प्रिंसिपल डॉ० अभिनव चौधरी ने भी बच्चों की कृतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों की कृतियों में उनकी सृजनात्मकता, मनोवेग तथा रचनात्मकता स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होते हैं। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी बच्चों बच्चों की कृतियों को निहारा तथा उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि इन बच्चों में कला कौशल की कमी नहीं है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply