जनपद बिजनौर अंतर्गत चांदपुर कोतवाली के गांव मीरापुर खादर में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, कोतवाल लव सिरोही ने बताया कि ग्राम मीरापुर खादर में शिवचरण पुत्र मुरारी अपने दो अन्य साथियों पीतम पुत्र रूप सिंह निवासी मीरापुर खादर तथा सोनू पुत्र हरिया निवासी थुरेला के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाने का काम करता था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए दो तमंचे 315 बोर, दो कारतूस तथा तीन तमंचे 12 बोर तीन कारतूस व अर्ध निर्मित तमंचो की नाल तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही सब इंस्पेक्टर चंद्रवीर सिंह सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे पुलिस ने धारा 5 /25 आयुध अधिनियम के तहत शिवचरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा फरार पीतम और सोनू को पंजीकृत कर उनकी तलाश जारी है।

Related Stories
-
अखिल भारतीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर नहटौर निवासी उपाधि अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
-
स्योहारा निवासी सोनू रस्तोगी ने एक बार फिर दिया इंसानियत का पैगाम मुस्लिम महिला को खून देकर बचाई उसकी जान
-
लोकप्रिय मेडिकल केयर एंड हेल्थ क्लीनिक फिजीशियन स्किन एंड चाइल्ड केयर सेंटर का कारी जनाब आबिद हसन ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Discussion1 Comment
very nice