चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
द हेज़लमून स्कूल में इंटर हाउस बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ
द हेज़लमून स्कूल चांदपुर में इंटर हाउस बालिका वर्ग के लिए इंटर हाउस बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आज प्रातः काल से ही बच्चों में अतीव उत्साह देखने को मिला। सभी प्रतिभागियों ने पूरी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रत्येक प्रतिभागी अपने प्रति – पक्षी से विजय प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूपेण प्रयासरत था और वे बड़े ही आक्रामक एवं सुरक्षात्मक अंदाज में अपने रैकेट्स चला रहे थे।
इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग कक्षा 6 से 8 में एम्राल्ड हाउस से युसरा तथा रिया ने, सफायर हाउस से भव्या तथा परी ने , सिट्रिन हाउस से सायमा तथा सौम्या ने , एवं कार्नेलियन हाउस से फैज़िया, निमिषा तथा सिद्धि ने प्रतिभाग किया तथा बालिका वर्ग कक्षा 9 से 12 में सफायर हाउस से अग्रेयता तथा सादिका ने
कार्नेलियन हाउस से हर्षिनी तथा ईषिका ने और सिट्रिन हाउस से सिमरन तथा सुहानी ने एवं एम्राल्ड हाउस से स्तुति गर्ग तथा विशु राजपूत ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 से 8 बालिका वर्ग में एम्राल्ड हाउस प्रथम, सफायर हाउस द्वितीय तथा सिट्रिन हाउस तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा 9 से 12 बालिका वर्ग में सफायर हाउस प्रथम, कार्नेलियन हाउस द्वितीय तथा सिट्रिन हाउस तृतीय स्थान पर रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स इंचार्ज मिस्टर अमित शर्मा की देखरेख में किया गया। विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने सभी विजेता हाउसेस को उनकी विजय के लिए बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी बच्चों के क्रीडा कौशल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विजेता हाउसेस को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके सतत अभ्यास, प्रयास और लगन का परिणाम है। उन्हें सदैव इसी प्रकार निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए । अभ्यास खेल में ही नहीं बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में सुखद परिणाम देता है इसी के साथ उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।