मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा कीरिपोर्ट
इंदौर,चाणक्यपुरी चौराहा स्थित सेन महाराज स्मरण प्रतिमा स्थल पर केंद्रीय समिति सेन समाज ने सौ से ज्यादा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत विधायक मधु वर्मा, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा, समाजसेवी वल्लभ पटेल, दद्दू महाराज, एमआईसी सदस्य पार्षद बबलू शर्मा, ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। सेन समिति के अध्यक्ष निलेश सेन,शैलु ने बताया की हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर सेन बगीची में पर्यावरण हितैषी पौधे रोपे गए और उनकी देखभाल करने का संकल्प समिति सदस्य द्वारा लिया गया, समाज के 100 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग और सम्मान पत्र, मुमेटो देकर सम्मानित किया। अपने बच्चों को सम्मानित होने पर उनके माता-पिता को अपने बच्चों पर गर्व हुआ इस अवसर पर नितेश सेन,जनक सेन, मंगल अमरिया, संदीप श्रीवास, रितेश वर्मा ,विनीत सेन, मनोहर सांखला, राजकुमार भाटी, संजय श्रीवास्तव, राजेश सेन, राम जी,नंदकिशोर गहलोत, लालू भैया, घनश्याम मंगोलिया, ओम प्रकाश परखे, मुकेश वर्मा, ओम परखे, गणेश परिहार, नर्मदा प्रसाद मालवीय, विक्रम ठाकुर ,छगनलाल श्रीवास, उषा सेन, प्रीति बैराठी, तरुण लता खरौद, मणि वर्मा, मंजू अमरिया, विद्या सेन, सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही दादू महाराज ने कहां की पढ़ाई के साथ संस्कार जो हमें माता-पिता से मिलता है वह जरूरी है हमारे भविष्य के लिए,और समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि अगर सफलता प्राप्त करना है तो मोबाइल से दूरी बना रखें, आज हमें गर्व है कि हमारी बेटियां पुरुष वर्ग से भी आगे है जो हमारे समाज के लिए गर्व की बात है, आज हमारे बच्चे इंजीनियर डॉक्टर जैसे सम्मानित पद पर विराजमान हैं जो जो हमारे समाज के लिए गर्व की बात है अंत में विनीत सेन ने आभार व्यक्त किया। समारोह की शुरुआत विधायक मधु वर्मा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा समाजसेवी वल्लभ पटेल, एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा ने दीप प्रज्वलन करके की।