मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर,अन्नपूर्णा सावन के दूसरे सोमवार और एकादशी के पावन संयोग पर काशीनाथ महादेव मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। आज सुबह से ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। शिवलिंग पर जलाभिषेक, बेलपत्र, धतूरा और पुष्पों की अर्पणा के साथ श्रद्धालु भोलेनाथ की आराधना में लीन नजर आए।
इस अवसर पर सजे भव्य पुष्प बंगले ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। फूलों से सुसज्जित गर्भगृह और प्रांगण में भक्ति की ऐसी छटा बिखरी कि भक्तों की आंखें श्रद्धा से भर आईं। दर्शन के लिए न केवल इंदौर बल्कि देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचे।
वरिष्ठ पत्रकार गणेश सोनी ने मंदिर परिसर में बताया कि “काशीनाथ महादेव मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, यह आस्था का केंद्र है। यहां जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती हैं।”
साथ मौजूद सहयोगी काशवी त्रिवेदी ने भी बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि मां अन्नपूर्णा और भगवान शिव के दर्शन से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त होती है।
श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता का ऐसा संगम इंदौर को शिवभक्ति की राजधानी बनाता है, जहां सावन में हर दिन एक महोत्सव बन जाता है।