भेंट हुई राशि से खरीदी गई ई रिक्शा जो गौशाला को की गई समर्पित

0

मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

श्री माधव मानस सेवा समिति एवं श्री बालाजी भक्त मण्डल के माध्यम से परम श्रद्धेय यज्ञाचार्य पण्डित श्री माधव प्रसाद जी उपाध्याय पूज्य गुरुदेव रविराज जी उपाध्याय ने हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव में गुरु चरणों में गुरु भक्तों द्वारा भेट की हुई राशि से एक इलेक्ट्रिक लोडिंग रिक्शा खरीद कर आज श्री नंदराज गोधाम गौशाला लेकोडी़या में पूज्य गुरुदेव द्वारा गोशाला को समर्पित किया गया और नई सौगात गौशाला को पूज्य गुरुदेव द्वारा दी गई। यह ई रिक्शा प्रतिदिन नगर में से पहली रोटी गौमाता के लेकर गौशाला में पहुंचाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply