चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
आधारशिला द स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए “हिन्दी भाषा क्लब” का गठन किया गया जिसमें क्लब के संयोजक चतुर्भुज पाण्डेय ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए गठित हिन्दी भाषा क्लब की अध्यक्षता के रूप में कक्षा 12 अ की छात्रा दीप्ति सिंह को चुना गया, वहीं उपाध्यक्ष (बालक वर्ग) के लिए कक्षा 12 स के छात्र नक्ष शर्मा को जबकि उपाध्यक्षा (बालिका वर्ग) के लिए कक्षा दशम अ की छात्रा नंदिनी को चुना गया। सचिव के रूप में कक्षा 12 द की छात्रा खुशी को चुना गया और कक्षा दशम अ के छात्र आदित्य को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। इन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विद्यालय प्रधानाचार्या अनीता शर्मा एवं स्कूल- कोआर्डिनेटर बबीता त्यागी ने बैज लगा कर इनका उत्साहवर्धन किया।इस क्लब की अध्यक्षा दीप्ति सिंह ने अपने चयन पर प्रधानाचार्या एवं समस्त गुरुजनों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में इस क्लब के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। श्रीमती मनोरमा तोमर ने भी हिन्दी भाषा के उत्थान के लिए अपने विचार रखें। वहीं हिन्दी शिक्षिका रजनी शर्मा ने भी हिन्दी भाषा की आवश्यकता पर बल देते हुए अपने विचार रखें। इस क्लब के अध्यापक वर्ग में रजनी शर्मा, पूजा पाण्डेय, चन्द्रभूषण पाठक, मनोरमा तोमर, ऋतु गर्ग, रेखा त्यागी, रेणु चौहान, ईशा आदि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या ने सभी को आशीर्वाद देते हुए इस सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं एवं अपनी ओर से हर प्रकार की सहायता का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनीता शर्मा , उप-प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह नेगी, स्कूल कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन क्लब के संयोजक चतुर्भुज पाण्डेय ने किया।
वहीं पिछले सत्र में आयोजित साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के अंतर्गत विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं का नाम भी घोषित किया गया जिनमें अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलम्पियाड परीक्षा में कक्षा प्रथम अ की छात्रा आन्या वत्स और दृश्य चौहान, प्रथम ब से लक्षिका, प्रथम स से सिंधुजा आर्या, सप्तम द से अथर्व चौधरी, अष्टम अ में दिव्यांश और वर्णिका शर्मा, अष्टम ब में सुहेल को उत्कृष्ट स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेज़ी ओलम्पियाड परीक्षा में कक्षा षष्ठ अ की छात्रा पावनी राज, सप्तम अ से आरोही अग्रवाल और यशस्वी मदान , सप्तम द से अथर्व चौधरी और अष्टम से से अपूर्वा कौशिक को उत्कृष्ट स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड परीक्षा में उत्कृष्ट स्वर्ण पदक पाने वालों में कक्षा चतुर्थ स से इब्राहिम राशिद, कक्षा पंचम ब से अब्दुर्रहमान , कक्षा पंचम स से आरुष हयात, पंचम द से शौर्य शर्मा, षष्ठ द से अवि, सप्तम ब से रचित वत्स, अंश कुमार और तांशी, सप्तम स सेआराधना, अष्टम स से प्रिंस, फ़ातिमा राशिद, प्रतीक आर्या, नवम स से अक्षिता अग्रवाल, दशम अ से ध्रुव गुप्ता, दशम स से शशांक विजयी रहे ।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान ओलम्पियाड परीक्षा में उत्कृष्ट स्वर्ण पदक पाने वालों में कक्षा नवम अ से आराध्या चौहान, और दशम अ से तन्मय चौहान रहे । इन सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप- प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह नेगी, स्कूल- कोआर्डिनेटर बबीता त्यागी ने स्वर्णपदक का मेडल पहनाया। कार्यक्रम का संचालन ओलंपियाड परीक्षा के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा ने किया।