जनपद बिजनौर अंतर्गत थाना हीमपुर पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

0

भानु प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

हीमपुर दीपा पुलिस ने गांव टूंगरी के जंगल में की गई गोकशी के नामजद एक और वांछित आरोपी को नशीला पदार्थ पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आया युवक 15 दिन पूर्व गोकशी के एक अन्य मामले में जेल से छूट कर आया था।
पुलिस ने 14 मई को क्षेत्र के गांव टूंगरी के जंगल में गोकशी के दौरान गोवंश के मीट उपकरण सहित 6 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जबकि मामले कुल 15 लोगों को नामजद किया था। घटना से हिंदू संगठनों में भारी रोष को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को वांछित आरोपी महमूद पुत्र महबूब निवासी मसीत को गांव से बाहर निकलते हुए नशीले पाउडर की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार त्यागी ने बताया कि गिरफ्त में आया महमूद 1 अप्रैल 2020 को गांव मसीत में हुई गोकशी के मामले में भी जेल जा चुका है। जो हाल ही में छूट कर आया था। पुलिस ने उसे गोवध, क्रूरता अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभी वांछित 8 लोगों की और तलाश है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply