भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर राजस्थान में हुए हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन स्योहारा इकाई ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर राजस्थान के जिले पलवल में हुए हमले से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन थाना पहुंचकर एसडीएम व सीओ को सौंपा। ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता की सुरक्षा बढ़ाए जाने वआरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम राजस्थान में अलवर जिले के तातारपुर चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कुछ लोगों द्वारा पत्थरों से हमला किया गया जिसकी सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों में आक्रोश फैल गया। घटना से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकेत के नेतृत्व में स्थानीय थाने पहुंचकर एसडीएम धीरेंद्र सिंह व सीओ अजय कुमार अग्रवाल को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुआ हमला प्रशासन की भारी चूक है इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ाए जाने कि व हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा कि यदि सरकार प्रशासन राकेश टिकट की सुरक्षा नहीं बढ़ाती है और हमलावरों पर कार्रवाई नहीं करती है तो भारतीय किसान यूनियन हर जगह आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इस मौके पर आलोक चौधरी, इमरान अहमद, भूपेंद्र चौधरी, देवेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, अनुज बालियान, इस्लामुद्दीन, शराफत अली, बेगराम सिंह सैनी सहित दर्जनों भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply