ग्राम किवाड़ में विजई प्रत्याशी समर्थकों ने पराजित प्रत्याशी इशरत के घर में घुसकर तोड़फोड़ की

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा क्षैत्र में त्रिस्तरीय चुनाव बीतने व नतीजे आने के बाद खुद पुलिस कप्तान ने सख्त लहज़े में चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यक्ति विजय जुलूस नही निकालेगा औऱ न ही कोई जश्न होगा उसके बावजूद लोग दबंगई दिखाने से बाज़ नही आ रहे हैं ऐसे ही एक मामले में जहां नंगली में एक महिला की जान भी चली गयी तो वहीं अब ग्राम किवाड़ में भी हालात गर्म बने हुए हैं जहां जीते हुए प्रत्याशी शगुफ्ता पत्नी शौकत अली व उसके सेकड़ो समर्थकों ने गांव भर में न सिर्फ विशाल विजय जुलूस निकाला बल्कि दूसरे नम्बर पर आए इशरत अली पुत्र अमीरुद्दीन के घर जाकर ज़ोर ज़ोर से ढोल बजाते हुए गाली गलौज भी की जिसका विरोध इशरत ने किया तो सभी से गुंडई दिखाते हुए इशरत के घर मे घुसकर तोड़फोड़ व परिजनों से मारपीट की।
जिसकी शिकायत इशरत ने जुलूस की वीडियो सहित डीआईजी से की जिस पर पुलिस ने तुरन्त संज्ञान लिया और आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने अच्छे प्रयास किये हैं साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए रात को पुलिस की ड्यूटी भी रही लेकिन अभी भी उनको डर व भय है
वहीं थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गोड़ ने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य है साथ ही कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर बाकी की जांच जारी है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply