फादरसन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा फल अत्यंत सराहनीय रहा

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 -24 के परीक्षा परिणाम फादरसन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत रहा। विद्यालय ईस्टर पर विज्ञान वर्ग के शौर्य राजपूत ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 92.6 प्रतिशतअंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग के शगुन चिकारा द्वित्य स्थान पर रहे। साथ ही 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग की ही अतूफा नफीस तृत्य स्थान पर रही। वही 10वीं कक्षा के रिजल्ट में राशि त्यागी 96.8 प्रतिशत नंबर लेकर प्रथम स्थान, तथा 96 प्रतिशत के साथ अवनि चौहान दूसरे स्थान पर, 95.40 प्रतिशत के साथ आयशा जावेद तीसरे स्थान पर रही परीक्षा परिणाम देख कर सभी में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। जहा सभी छात्र छात्राएं खुश दिखाई दिए वही , सभी अधयापकों में एक अलग ही उत्साह का वातावरण दिखाई दिया सभी अध्यापक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते नज़र आये। फादरसन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने बताया की स्कूल एक परिवार की तरह से बच्चों पर कार्य करता है । जिसके तहत पूरी लगन,मेहनत के बाद आज ये दिन आया है। इस ख़ुशी के मौके पर संस्था की प्रवन्धक आभा सिंह ने भी सभी छात्रों व अध्यापकों को रिजल्ट के लिए शुभकामनाए दी। तथा यह भी बताया की फादर सन स्कूल बड़ा विज़न लेकर चल रहा हैं जिसके लिए निरंतर हमारी टीम कार्य कर रही है।
सभी अध्यापक शौर्य प्रताप, भूपेंद्र सिंह,संजीव सहरावत ,संदीप सिंह,पोरस राजपूत, तुषार जुनेजा ,तरुण अग्रवाल, नवनीत कुमार , अज़हर, शुएब, धीरज शर्मा ,सुनीता वर्मा, शिव कुमार, प्रशांत शर्मा, नितिन काकरान, कपिल चौधरी, नवनीत वर्मा ,विवेक कुमार, रेखा भाटिया आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply