हेजल मून स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत अनिरुद्ध मित्तल और शक्ति अनिरुद्ध मितल ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

हेज़लमून स्कूल चाँदपुर का शत प्रतिशत रिज़ल्ट रहा विद्यालय परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई। विशु राजपूत ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आन्या जैन एवं स्तुति गर्ग ने 94.6 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा इशिका यादव ने 90.8 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं । विद्यालय से 33 बच्चों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी। जिसमें 5 विद्यार्थियों विशु राजपूत आन्या जैन स्तुति गर्ग, अनुष्का यादव, इशिका यादव ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जहाँ अंग्रेजी में स्तुति गर्ग, एवं आन्या जैन 95 प्रतिशत अंक , हिंदी में इशिका यादव 96 प्रतिशत अंक, मैथ्स में आन्या जैन तथा विशु राजपूत ने 100 में से 100 अंक, साइंस में विशु राजपूत ने 95 प्रतिशत अंक, सोशल साइंस में विशु राजपूत ने 99 अंक तथा कंप्यूटर में इशिका यादव ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विषयवार टोपर रहे वहीं अंग्रेज़ी में 4 बच्चों ने, हिंदी में 7 बच्चों ने, मैथ्स में 6 बच्चों ने, साइंस में 3 बच्चों ने, सोशल साइंस में 3 बच्चों ने तथा कम्प्यूटर में 3 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल, विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल, प्राचार्या गरिमा सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ० अभिनव चौधरी, को-ओर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी सहित सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं ने बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्राचार्या ने उन्हें उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल जी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता उन्हें उनके अथक परिश्रम, लगने एवं दृढ़ संकल्प से मिली है। आगे भी इसी प्रकार निरंतर अभ्यास से जीवन में हर कदम पर सफलता मिलती रहेगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply