बिजली चोरी रोकने में सब करें सहयोग, समय से करे अपने घर का बिजली का बिल जमा (शेखर चंद)

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा/धामपुर।विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के रूप में नई तैनाती पाने वाले शेखर चंद ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जन मानस की भलाई में बिजली चोरी रोकने में सब सहयोग करें,इसके अलावा समय से बिल जमा करें साथ ही उपयोग न होने पर अपने विद्युत उपकरण बंद रखें,अगर किसी के घर का कनेक्शन 1किलोवाट है या दो किलोवाट है और घर मे उपयोग किये जाने वाले बिजली के उपकरण ज्यादा है जिसकी बजह से घर मे ओवरलोड चल रहा है तो बह तुरंत अपने घर का विधुत लोड तुरंत बढ़ वाले ओर किसी भी प्रकार की असुविधा या अन्य विभागीय कार्यवाही से बचे,शेखर चंद ने आगे कहा कि हम और समस्त विद्युत विभाग की टीम हर समय हर समस्या के निवारण के लिए कार्यकृत है किसी भी बिल से जुड़ी समस्या हो या या अन्य कोई भी दिक्कत आपसीधे उसने भी आकर संपर्क कर सकते हैं।
बताते चलें कि बेहद ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में शेखर चंद ने बहुत कम समय में यहां की जनता में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है. क्योंकि वो अपने पास आने वाले सभी फरियादियों की बात को गंभीरता से जानकर उसका निस्तारण तुरंत करना चाहते है इसके आलावा अपने अधिनस्थों कर्मचारियों से भी वो बेहद नर्म स्वभाव अपनाते हुए उनसे काम कराते हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply