अम्बेहटा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मनाई गई

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

अम्बेहटा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मनाई गई
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 38 वी पुण्यतिथि पर अंबेहटा के इस्लाम नगर रोड स्थित मन्नत पैलेस में वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने बताया कि बाबू बालेश्वर लाल की 38 वी पुण्यतिथि पर 75 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबु बालेश्वर लाल द्वारा लगाया गया जीपीए नामक पौधा आज वृट वक्ष बन गया जो पत्रकारों के हितों की ढाल बनकर खड़ा है। आलोक तनेजा ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता कांटों भरा सफर है। पत्रकारों को चाहिए कि इसकी पवित्रता, निष्पक्षता, विश्वसनियता को कोई आंच न आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकारों का उत्पीडन किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कोई भी पत्रकार ऐसा कार्य न करें जिससे पत्रकारिता बदनाम हो। वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र चौहान, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,प्रशासनिक महामंत्री नवाज़िश खान,अनीस सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सैनी,जिला सचिव वेदप्रकाश पांडे,रामपुर तहसील अध्यक्ष कुशलपाल चौधरी, नकुड तहसील अध्यक्ष सुशील मोगा, गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष अफजल खान,सरसावा ब्लॉक अध्यक्ष शक्ति चौधरी , चेयरपर्सन प्रतिनिधि एडवोकेट नईम मलिक,पूर्व चेयरमैन चौधरी इनाम शाकिर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया।इस दौरान नानोता ब्लॉक अध्यक्ष दिलशाद राणा,
तीतरो ब्लॉक अध्यक्ष परवीन हासीया, देवबन्द से मेहताब आलम,सैयद फैयाज अली,शराफत मिर्ज़ा,सिकंदर अली,सहित जनपद के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। संचालन अर्शी शफीक ने किया। इस दौरान नितिन सैनी,विपिन चौधरी,खालिद मलिक,अरविंद सैनी,सूरज कुमार, सुमित कुमार,शमीम अहमद, राशिद महबूब,विकास शर्मा कलीम अहमद ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभासद आसिफ रशीद,शमीम अंसारी, दानिश शफीक,सभासद भूरा सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र, पूर्व सभासद फैयाज चौधरी,मास्टर दिलशाद,सलीम सिद्दीकी,दिलशाद शादाब,नौशाद अहमद, फरीद अंसारी, मास्टर रफाकत, आहकम सहित अन्य मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply