मुरादाबाद से सुभाष शर्मा की रिपोर्ट
मुरादाबाद जनपद में सरकारी ठेका देसी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग ने अधिकांश दुकानों पर निर्धारित शुल्क जमा कराते हुए केन्टीन के लाईसेंस जारी किये और मदिरा पान हेतु दुकानें संचालित एवं सुनिश्चित की हैं। जिसका संचालन लाईसेंस धारक ही करेंगे।
दिल्ली रोड स्थित ठेका देसी शराब के निकट जीरो प्वॉइंट पर कुछ लोगों ने पानी और नमकीन,बीडी, सिगरेट,गुटखा तंबाकू की तमाम दुकानें सजा रखी हैं। बैठने को कुर्सी,बैंच का इंतजाम करके लोगों को आबकारी विभाग से बिना लाईसेंस बनबाये पीने वाले लोगों को बैठाकर खुले आम शराब पिलाई जाती है। जबकि आबकारी विभाग का आदेश है कि खुले आम एवं बिना लाईसेंस बनबाये शराब पिलाने पर कानूनी कार्यवाही होनी सुनिश्चित होगी। इस मामले में संबंधित क्षेत्र की पुलिस भी अनदेखी करती है। एक्सपोर्ट फर्म में काफी महिलाओं को देर सबेर ड्यूटी पर आना जाना होता है। खुले आम दुकानों पर पीने वाले शराबियों द्वारा छेड़खानी का भय बना रहता है। शिकायत करने पर पुलिस भी अनदेखी करती है।
नियमानुसार आबकारी विभाग के निर्देशों का पालन ना करने वाले दुकानदारों पर सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।