द हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में मनोरंजक खेलों का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ।
द हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में इंटर हाउस मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया । ये सभी किड- फिट से सम्बंधित खेल थे। इन सभी खेलों को आयोजित करने के पीछे विद्यालय का यही उद्देश्य है कि इस प्रकार के खेलों से बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है और उनके शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। इन खेलों का आयोजन विद्यालय के कार्नेलियन हाउस ,सिट्रीन हाउस , एमराल्ड हाउस व सफायर हाउस से कक्षा एक व दो तक के छात्र-छात्राओं के बीच में करवाया गया। सभी हाउस के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने असीम उत्साह का प्रदर्शन दिया।
कुछ मनोरंजक खेल जैसे- टनल रेस, शटल विद सॉफ्ट बॉल, फुटबॉल थ्रो इनसाइड द टब , जैसे उत्साहवर्धक खेलों को सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल, प्रधानाचार्या गरिमा सिंह और उप प्रधानाचार्य डॉ० अभिनव चौधरी और को ऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी और अर्चना सिरोही उपस्थित रहे। बच्चों के उत्साह की विद्यालय निर्देशिका अनिरुद्ध मित्तल और प्रधानाचार्या ने प्रशंसा की और कहा -कि इस प्रकार के खेल खेलने से बच्चो में जीतने का विश्वास उत्पन्न होता है, और उनके मन में एक स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है। इसके अतिरिक्त सभी ने बच्चों का उत्साह वर्धक किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply