उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 20 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया जाएगा धरना

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

शिक्षक नेताओं ने की शिक्षकों से धरने को सफल बनाने की अपील

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं ने माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों से शनिवार को संपर्क कर 20 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित होने वाले धरने को सफल बनाने की अपील की।
संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में तहसील मंत्री नवाज़ शरीफ़ मोहम्मद जावेद एवं अन्य शिक्षक नेताओं ने कृषक इंटर कॉलेज धुंधली, जनता इंटर कॉलेज आजमपुर, खालसा इंटर कॉलेज, अशरफ जकरिया नूरपुर, एसएन इंटर कॉलेज एवं तेज बहादुर कन्या इंटर कॉलेज गोहावर, इंटर कॉलेज अस्करीपुर, सार्वजनिक आर्य इंटर कॉलेज फीना के शिक्षकों से संपर्क कर 20 तारीख को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय,बिजनौर पर आयोजित होने वाले धरने को सफल बनाने की अपील की।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर महेंद्र सिंह त्यागी ने कहा की अधिक से अधिक शिक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण ग्रुप की सदस्यता ग्रहण करें और प्रांतीय अध्यक्ष चेतनारायण सिंह पूर्व एमएलसी , प्रांतीय संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल, शिक्षक एमएलसी , प्रांतीय महामंत्री रामबाबू शास्त्री, प्रांतीय मंत्री सुधीर अग्रवाल द्वारा शिक्षकों के हितार्थ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों की नियमावली तैयार कराकर उन्हें उचित मानदेय दिलाना, तदर्थ शिक्षकों की पुनः सेवा में वापसी, शिक्षकों के स्वास्थ्य हेतु मेडिक्लेम व्यवस्था, व्यावसायिक एवं कंप्यूटर शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिलाना संघ की प्रमुख मांगों में सम्मिलित है।
तहसील मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे संगठित रहे, सक्रिय रहें और जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह, जिला मंत्री वसीम अहमद सिद्दीकी के आह्वान पर समर्पित भाव से संघर्ष के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी उपलब्धियां हुई हैं वह शिक्षकों की एकता समर्पण और संघर्ष का प्रतीक है। इस अवसर पर मोहम्मद जावेद एवं तहसील अध्यक्ष चांदपुर महेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply