बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में मॉक ड्रिल कर आग बुझाने की ट्रेनिंग बच्चों व विद्यालय स्टाफ को दी गई

0

चैनल चीफ विनोद शर्माकी रिपोर्ट

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में मॉक ड्रिल कर आग बुझाने की ट्रेनिंग बच्चों व विद्यालय स्टाफ को दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह के नेतृत्व में पी.टी.आई. मोहित चौधरी ने आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें शनिवार को बच्चों के बीच मॉक ड्रिल किया गया। स्कूली बच्चों को आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के माध्यम से किया गया। सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग बुझा कर दिखाया गया। इसके बाद सिलेंडर से निकल ने वाली गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया गया इसके उपरान्त बालटी व बोरे को झटके से सिलेंडर पर मारकर आग बुझाकर दिखाया गया। प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। उनकी कमाई का सब कुछ जलकर खाक हो जाता है। ऐसे प्रदर्शनों से जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है। इससे बच्चे जागरूक होंगे। भविष्य में ऐसी स्थिति में बताए गए उपायों को प्रयोग में लाएंगे। मॉक ड्रिल के दौरान प्राइमरी की प्रधानाचार्या दीपा शर्मा, गौरव चौहान, अलीशा खान, पूनम चौधरी , सतेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, अभयजीत कौशिक, पुष्पेन्द्र, मौ. मोहसिन, मौ. मुशीर , समर पाल सिंह यादव, कुलदीप सागर , रविन्द्र सिंह, जीनत अंसारी, चित्रा सारस्वत, सदफ सूलतान, छाया, रुही, उजमा खान, फजिलत , सुषमा, सबा, कामिनी, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply