बिजनौर जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष संजीव कुमार बबली एडवोकेट एवं महासचिव संजय कुमार एडवोकेट हुए निर्वाचित

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

जिला बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी जावेद आफताब एडवोकेट एवं राधेश्याम चिकारा एडवोकेट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बार एसोसिएशन का चुनाव हेतु आज मतदान कराया गया। जिला बार एसोसिएशन के कुल 1746 मतदाता हैं। सुबह आठ बजे से सायं 5 बजे तक मतदान किया गया। अध्यक्ष पद पर एस के बबली एडवोकेट ने नरदेव सिंह एडवोकेट को 528 मतों से हराया,एस के बबली एडवोकेट को 1051 और नरदेव सिंह एडवोकेट को523 मत प्राप्त हुए महासचिव पद पर संजय कुमार एडवोकेट ने कोमल सिंह एडवोकेट को 229 मतों से हराया ,संजय कुमार को 895और कोमल सिंह को666 मत प्राप्त हुए । इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गुलसिताब एडवोकेट ने सुशील चौहान एडवोकेट को 45, मतों से हराया।गुलसिताब को 634 मत, सुशील चौहान को 589 एवं गजेन्द्र वीर सिंह एडवोकेट345 मत प्राप्त हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निपेन्द्र सिंह एडवोकेट ने सतीश कुमार एडवोकेट को 161 मतों से हराया,निपेन्द्र सिंह को 761मत, जबकि सतीशको 600 मत प्राप्त हुए,नरेन्द्र कुमार कश्यप एडवोकेट 200 मत प्राप्त हुए।, संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद पर विपुल कुमार एडवोकेट ने आशीष तोमर एडवोकेट को 167 मतों से हराया। विपुल कुमार एडवोकेट को 718 मत, आशीष तोमर एडवोकेट को 551 मत और फुरकान अहमद एडवोकेट को 286 मत प्राप्त हुए, संयुक्त सचिव लाइब्रेरियन प्रवेंद्र चौहान एडवोकेट ने जमशेद एडवोकेट को 582मतो से हराया। प्रवेंद्र को 1076 मत एवं जमशेद अहमद एडवोकेट को 494 मत प्राप्त हुए । इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर लोकेन्द् कुमार एवं संयुक्त सचिव सांस्कृतिक पद पर कु शहबाज परवीन एडवोकेट, गवर्निग कौंसिल सीनियर पद पर आलोक गोविल एडवोकेट, अमित भटनागर एडवोकेट, आदिल एडवोकेट, संदीप कुमार एडवोकेट पीताम्बर सिंह, एवं संजय शर्मा एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं।,चुनाव भारी पुलिस व्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ। चुनाव में राकेश कुमार सिंह एडवोकेट, राजीव त्यागी एडवोकेट,शेर सिंह एडवोकेट,अजब सिंह एडवोकेट, दीपराज जैन एडवोकेट, हुजुर जैदी एडवोकेट आदि का सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply