*अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवतार पलसानिया की संस्तुति पर इस्माइलपुर (चांदपुर) निवासी सूचित चौधरी को बिजनौर नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया*

0

*चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट*

चांदपुर, अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवतार पलसानिया, प्रदेश अध्यक्ष मनु चौधरी दांतल एवं प्रदेश संयोजक अंकित बालियान ने चांदपुर के ग्राम इस्माइलपुर निवासी युवा समाजसेवी सुचित चौधरी को बिजनौर नगर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।

संयुक्त हस्ताक्षर युक्त मनोनयन पत्र में तीनो वरिष्ठ जाट नेताओं द्वारा नव मनोनीत युवा समाजसेवी सुचित चौधरी से आशा व्यक्त की है कि वह जाट समाज के लिए कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण व गौरवशाली जाट इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर जनपद बिजनौर में कार्य करेंगे। तीनों जाट नेताओं ने सुचित चौधरी के उज्जवल भविष्य की भी कामना की है। सुचित चौधरी के मनोनयन पर अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के उत्तर प्रदेश के सचिव विकुल मलिक सहित जनपद बिजनौर के जाट नेताओं ने उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply