चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
आज के दौर में, जब नारी शक्ति हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है, जनपद बिजनौर अन्तर्गत ग्राम बास्टा का बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त केंद्र बनकर उभर रहा है। विद्यालय के प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में यह संस्थान न सिर्फ शिक्षा बल्कि खेलों और चरित्र निर्माण के क्षेत्र में भी बालिकाओं को नया आयाम दे रहा है।
दो वर्ष पूर्व शर्मा की प्रेरणा और कबड्डी के पूर्व नेशनल खिलाड़ी शुभम तोमर तथा मनित ढाका के मार्गदर्शन में विद्यालय में कबड्डी एकेडमी की नींव रखी गई। इस एकेडमी को वास्तविक स्वरूप प्रदान किया गया। विद्यालय के समर्पित पी.टी.आई मोहित चौधरी ने जिनकी मेहनत का परिणाम आज पूरे जिले को गौरवान्वित कर रहा है।
इस प्रयास की परिणति है – पायल सिद्धू जैसी छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाना और अब, हाल ही में विद्यालय की दो और छात्राओं नैना कुमारी और संगीता का चयन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश राज्य कबड्डी टीम में हुआ है। यह न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
इस खुशी के अवसर पर सुनील दत्त शर्मा ने विद्यालय में मिठाई बांटी और बच्चियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, “हमारी बेटियाँ अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हमें उन्हें अवसर देना है, विश्वास देना है – और देखिए वो क्या कर दिखाती हैं।”
इस उपलब्धि की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली शर्मा के कई शुभचिंतक जो या तो विद्यालय से सीधे रूप से या उनके व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर जुड़े हैं ने उन्हें टेलीफोन पर बधाई दी। कुछ लोग स्वयं विद्यालय पहुंचकर भी बधाई देने आए, जिससे पूरे परिसर में हर्ष और गर्व का वातावरण बन गया।
इस अवसर पर प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा भी बेहद उत्साहित एवं प्रसन्न नजर आए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, विशेषकर ग्रामीण अंचल की बेटियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें और खेलों को भी एक सम्भावनाशील करियर विकल्प के रूप में अपनाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि वे इस संदेश को कई अवसरों पर विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दोहराते रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि शिक्षा और खेल का समन्वय ही आधुनिक और सशक्त समाज की नींव है।
“वुमन एम्पावरमेंट” की भावना को आत्मसात करते हुए, बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज का पूरा स्टाफ, विशेषतः प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्णतः समर्पित हैं। यही कारण है कि यह विद्यालय आज शिक्षा का नहीं, बल्कि सशक्तिकरण और सामाजिक जागरण का मंदिर बन चुका है।