आबकारी विभाग के कुशल नेतृत्व में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे रेस्टोरेंट और ढाबों पर मारा गया छापा, पांच लोग हुए गिरफ्तार

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर:- जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव और होली त्योहार के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरे जोरों पर है। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर
आबकारी विभाग हर एक बारीकियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कमर कस रही है, लोकसभा चुनाव होली के पर्व से पूर्व ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों द्वारा नगर में दुकानों की सघन चेकिंग व रेस्टोरेंट, चिकन सेंटरों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। होली का त्योहार नजदीक है, इस त्योहार पर अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े और विवाद बढ़ जाते हैं, इसके चलते शराब के अधिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने छापेमारी शुरू की है। इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी चेकिग की गई, दुकानों पर सेल्समैनों को अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। जबकि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र लोकसभा चुनाव व रमज़ान, होली त्यौहारों को लेकर बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है। अवैध शराब को लेकर बड़ी सजगता पूर्वक स्वयं सड़क पर चैकिंग अभियान करा रहे है, यही कारण है कि आबकारी विभाग भी कड़ी मेहनत के साथ अभियान में जुट गया है, मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र एवं ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में बुधवार देर रात आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 शैलेंद्र कुमार व आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 राजकमल सिंह द्वारा शहर में स्थित रेस्टोरेंट/चिकन सेंटर पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के मदिरापान को रोकने हेतु छापेमारी की गई, इस दौरान रेलवे लकड़ी के पुल के पास स्थित शेरे पंजाब, सरदार जी तवा चिकन एवं आई टी सी गेट स्थित तंदूरी चस्का व टेस्ट ऑफ़ यू पी-11 रेस्टोरेंटों के मालिकों को रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से मदिरापान कराते हुए पकड़ा गया, गिरफ्तार लोगों में मोहित सेनी टेस्ट ऑफ़ यू पी-11, दीपक(तंदूरी चस्का), हरनीत सरदार (तवा चिकन) व अब्दुल कलाम व अंजन (शेरे पंजाब) शामिल है, 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उक्त पकड़े गये लोगो के विरुद्ध थाना सदर बाज़ार में मुक़दमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया, वही ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई कि अगर कहीं भी अवैध अड्डों पर शराब बनती या बिकती हो तो इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस आबकारी निरीक्षकों को दें वही मिलावटी व नकली शराब के सम्बन्ध में जनपद की सभी मंदिरा की दुकानों को भी चैक किया जा रहा है, साथ ही गांव-गांव में गणमान्य व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों से मिलकर अवैध शराब की सूचना देने के लिये सभी से अपील की जा रही है, इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, आबकारी विभाग ने हरियाणा, हिमाचल व उत्तराखंड बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी है, ज़िलें में लोकसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों व माफियाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply