सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सहारनपुर हरियाणा बॉर्डर पर अवैध शराब रोकने हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

आबकारी विभाग के तेवर देख शराब तस्करों में मचा हड़कम्प, हरियाणा बॉर्डर से लेकर ज़िलें में चला आबकारी विभाग का सघन चेकिंग अभियान एक तश्कर गिरफ्तार, हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र एवं उप आबकारी आयुक्त के निर्देश पर लोकसभा चुनाव व होली पर्व के दृष्टिगत शनिवार को ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने अवैध शराब के धंधे से जुड़े कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए हरियाणा बॉर्डर सहित ज़िलें भर में चैकिंग अभियान चलाकर हड़कम्प मचा दिया है। आबकारी विभाग के तेवर देख शराब तस्करों व माफियाओं की नींद उड़ गयी। एक-एक वाहन को बॉर्डर पर रोककर चैक किया जा रहा है। अभियान की कमान संभाल रहें ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह तस्करों व माफियाओं को लेकर कोई भी कौर कसर नही छोड़ना चाहते है। ज़िलें में तस्करों पर रोक लगाने के लिये युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, राजकमल सिंह, पंकज सिंह सहित अन्य आबकारी निरीक्षकों की टीमें ज़िलें में सघन चैकिंग अभियान को अंजाम दे रहीं है। हरियाणा बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान हरियाणा व पंजाब से आने वाले वाहनों की जमकर चैकिंग की जा रही है, सीमा पर चल रहे होटल रेस्टोरेंट, ढ़ाबा, चाय पान की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। हरियाणा से तस्करी कर लाये जाने वाली शराब को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग ने हरियाणा बॉर्डर पर जाल बिछाया हुआ है और आने वाले सभी वाहनों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम दिन-रात चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी का कारोबार करने वाले हो या फिर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करने वाले माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने काम कर रही है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से सहारनपुर में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 विकास कुमार ने टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब पकड़ी, वही शनिवार देर रात बेहट थाने की संयुक्त टीम की कार्यवाही में एक तश्कर को गिरफ्तार किया गया, तश्कर से भारी मात्रा में अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी। तश्कर को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply