चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
लोकसभा क्षेत्र का धुआंधार दौरा कर रहे बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह : चौतरफा मिल रहा समर्थन : कहा- भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई : देश की जनता मोदी सरकार की वादाखिलाफी को नहीं भूलेगी। आज बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के चाँदपुर विधानसभा क्षेत्र में चौधरी विजेंन्द्र सिंह का प्रचार अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं आम जनता उपस्थित हुई, चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बिजनौर लोकसभा का प्रत्याशी मैं बस नही, क्षेत्र का हर कार्यकर्ता प्रत्याशी है पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे जमीनी कार्यकर्ता को टिकिट दिया है, जो मेरे लिए गर्व की बात है, मुझ जैसे के कार्यकर्ता को टिकिट मिली है इसका मतलब बिजनौर के हर छोटे बड़े कार्यकर्ता को टिकिट मिली है, हम सभी मिलकर इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को विजय बनाकर यह संदेश देंगे कि पार्टी का हर कार्यकर्ता मजबूत होता है और मेहनत करता है…
बिजनौर लोकसभा चुनाव में चौधरी विजेंन्द्र सिंह को मिला पूर्व विधायक मो इक़बाल का साथ, इस सीट पर हाथी हुआ मजबूत बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह आज अपने तूफ़ानी चुनाव प्रचार के दौरान पहुंचे चाँदपुर विधानसभा क्षेत्र जहाँ शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान पूर्व विधायक मो इक़बाल ने अपना पूर्ण समर्थन बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह को दिया और कहा की मैं और मेरी पूरी टीम विजेंन्द्र सिंह के लिए संकल्पित हैँ और इस सीट को जिताने में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे
चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने भी उन्हें अपना बड़ा भाई बताते हुए पुरे चुनाव प्रचार को अपने कुशल नेतृत्व में मार्गदर्शन कराने का आग्रह किया जिसे मो इक़बाल जी ने सहर्ष स्वीकार किया। चुनावी विश्लेषकों की मानें तो ये गठजोड़ बिजनौर के चुनावी समीकरण को बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह के पक्ष में एकतरफा बना रहा है.आज का जनसंपर्क कार्यक्रम निम्नलिखित ग्रामों में पहुंचा सैदाबाद, रेहरा, शादाबाद, पीपली जट, हीमपुर दीपा, धनसूरपुर, बसेड़ा, बसेड़ी, समेत दर्जन भर गाँव में स्वयं चौधरी विजेंन्द्र सिंह अपने दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और हर गाँव ने उनका भव्य स्वागत किया।