द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में पेरेंट्स के समक्ष आ रही समस्याओं के समाधान के लिए पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
सभी अभिभावकों को पहले से ही सादर आमंत्रित किया गया था। सभी अभिभावकों तथा रिसोर्स पर्सन का स्वागत सत्कार किया गया। तेजी से बदलते हुए दौर में अभिभावकों को तथा अध्यापक- अध्यापकाओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके निराकरण हेतु रिसोर्स पर्सन डॉक्टर रितु केला ने अभिभावकों को संबोधित किया। डा०रितु केला एक साइकलोजिस्ट, साईकोथेरेपिस्ट एवं मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों की समस्याओं को सुना तथा उसका समाधान भी किया। यह सैशन दो कालचक्रों में विभक्त किया गया। कक्षा एक से पाँच तक के बच्चों के पेरेंट्स के लिए प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा कक्षा छ: से कक्षा बारह तक के बच्चों के पेरेंट्स के लिए प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहा। वाइस प्रिंसिपल डॉ० अभिनव चौधरी ने तथा विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने भी दिशा निर्देशन किया। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल तथा विद्यालय चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से अभिभावकों को सही दिशा निर्देश मिलेगा जिससे बच्चे अध्यापक -अध्यापिकाओं तथा अभिभावकों दोनों से ही लाभान्वित होंगे और स्वस्थ समाज के विकास में भरपूर योगदान दे सकेंगे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply