फादरसन पब्लिक स्कूल ने किया कबड्डी कल्स्टर का भव्य शुभारम्भ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

सीबीएसई स्कूल, फादरसन पब्लिक स्कूल सियाऊ चांदपुर मे दिनांक 4 दिसम्बर 2022 से 6 दिसम्बर 2022 तक त्री – दिवसीय कबड्डी कल्स्टर का पहले दो दिन बडे ही उत्साह वर्धक रहा। A प्रतियोगता मे उत्तराखंड प्रदेश के सभी जिलों से तथा उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद, नोयडा, मुज़फ्फ़रनगर, शामली, बिजनोर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, बदायु, बागपत, गाज़ियाबाद, हापुर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, आदि जिलो से सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों की टीम भाग ले रही है जिसके लिए फादरसन स्कूल स्टाफ कई दिनों से बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा थाA
आज दुसरे राउंड और तीसरे राउंड का मैच हुआ जिसमे अर्पण पब्लिक स्कूल शामली ने सेंट थोमस स्कूल मेरठ को ३९ अंक से पराजित कर तीसरे राउंड में मदरलैंड पब्लिक स्कूल शामली को शानदार 10 अंको से पराजित किया. दुसरे राउंड के दौरान फादरसन पब्लिक स्कूल, चांदपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल पब्लिक स्कूल हापुड की टीम को २० अंको से पराजित कर तीसरे राउंड में अपनी दावेदारी पेश की. आचार्यकुलम हरिद्वार की टीम ने अबतक सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए दुसरे राउंड में होली हेवन पब्लिक स्कूल हिन्डोली को २४ अंको से व् तीसरे राउंड में इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल बागपत को २१ अंको से शिकस्त देकर अपनी जीत को जारी रखते हुए चौथे राउंड में जगह बनाई.
इसी प्रकार दुसरे दिन में 64 टीमों ने अपना जोर दिखाया जिसे देखकर आयोजक व् सभी दर्शक बड़े ही उत्साहित लग रहे थे।A
संस्था की प्रबन्धिका श्रीमति आभा सिंह ने बताया कि स्कूल दिन प्रतिदिन शिक्षा के नए आयाम छू रहा है तथा विधालय की व्यवस्था में बच्चो का सर्वागीण विकास निहित है आज कल बच्चो में खेलकूद की भावना कम होती जा रही है। इसी के मद्देनजर बोर्ड द्वारा इस प्रकार प्रतियोगिताएँ आयोजित कराया जाना अति सरहानीय है। A प्रतियोगता में तरुण अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, राजकुमार वर्मा, संजीव सहरावत, संदीप सिंह, मो. अजहर, विवेक चौधरी, निकेंद्र तोमर, शितिज़ कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी आगान्तुको ने कार्येकर्म व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रतियोगिता 6 दिसम्बर २०२२ तक चलेगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply