मुरादाबाद महानगर से सुभाष शर्मा की रिपोर्ट
मुरादाबाद महानगर से सटे दिल्ली रोड स्थित गांव मंगूपुरा स्थित सरकारी ठेका देसी शराब की दुकान के बराबर से एक व्यक्ति रात्रि वाचमैन राजपाल सिंह चोरी छुपे प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात को 12 बजे तक प्रिंट रेट 75 रुपए का देसी शराब का क्वार्टर100 रूपए में बेचता आ रहा है इस मामले की स्थानीय लोगों द्वारा समय-समय पर जिलाधिकारी और पुलिस को भी सूचना दी गई है।परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय अनूप सिंह, प्रमोद कुमार, सुखवीर सिंह, चौधरी अजीत सिंह, मनोज कुमार, रूपकिशोर, संजीव शर्मा, विजय कुमार आदि ने आक्रोश जाहिर किया है, संबंधित थाना पुलिस एवं जिलाधिकारी मुरादाबाद को ईमेल पर सूचना देते हुए मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।