मध्य प्रदेश के इंदौर में 54 तपस्वियों के उपवास संपन्न कराए गए

0

मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

कंचनबाग इंदौर दिलीप जैन सेकेट्री परिवार नीलवर्णा पार्श्वनाथ प्रभु श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु की असीम कृपा से सेकेट्री परिवार के तपस्वी रत्न कुल गौरव पुत्र सचिन ने 13 माह की कठिन तपश्चर्या करके अपने कर्मो का क्षय किया।

बास्केटबॉल परिसर में सामूहिक पारणे का आयोजन डॉक्टर आचार्य मुक्ति रत्न सागर साहब आदि साधु , साध्वी , एवं 54 तपस्वीयो के पारणे सम्पन्न हुए तपस्वियों को गन्ने के रस से पारणा करवाया। तपस्वियों की भक्ति और दर्शन में इतने मग्न होकर पूरे मार्ग में झूमते नाचते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जय जय श्री आदिनाथ धन्यवाद,सेकेट्री परिवार के तपस्वी रत्न कूल गौरव पुत्र सचिन ने 13 माह की उनकी कठिन तपस्या समाज और परिवार के लिए गौरव और आकर्षण का केंद्र बने दिलीप जैन सेकेट्री इंदौर और कुक्षी में अपनी अलग पहचान बनाए एवं हर वक्त सेवा और समाज के कार्यो मे अग्रणीय रहते है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply