बिजनौर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को गर्म ऊनी स्वेटर जैकेट गर्म कपड़े वितरित किए गए

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा

जिला कारागार बिजनौर में जेल अधीक्षका डॉक्टर अदिति श्रीवास्तव व जेलर शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा बंदियों के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जेल में किया जाता रहता है। ताकि बंदियों का नैतिक बौद्धिक और सामाजिक विकास हो सके। और बंदी सुधार करते हुए अपने अंदर विकृतियों को दूर कर सके। साथ ही जेल अधीक्षका डॉक्टर आदिति श्रीवास्तव और जेलर शैलेंद्र प्रताप सिंह बन्दियों के प्रति मानवीय प्रेम का दृष्टिकोण रखते हैं तथा सुख दुःख की सुध लेते हैं और समय समय पर गर्म कपड़े ओर मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराते हए नजर आते है।आज भी जिला जेल बिजनौर में डॉ अदिति श्रीवास्तव व जेलर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने नेतृत्व में दिनीयत ट्रस्ट ऑफ़ एजुकेशन संस्था द्वारा जिलाकारागार बिजनौर में निरुद्ध बंदियों को गर्म ऊनी स्वेटर जाकिट इनर मोजे आदि गर्म कपड़े वितरित किए गए। संस्था के सदस्य हाजी शाहिद हुसैन सिराज रब्बानी,अफ़ज़ल एवं मो. सैफी द्वारा जिलाकारागार जनपद बिजनौर में निरुद्ध गरीब व असहाय दो सौ बंदियों व 54 महिला बन्दियों और महिला बन्दियों के साथ रह रहे 07 बच्चों को सर्दी से बचाव हेतू ऊनी स्वेटर जैकिट इनर मौजे आदि वितरण किए गए।
इस अवसर पर कारापाल शेलेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजसेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे कारागार अधीक्षक डॉ. अदिति श्रीवास्तव द्वारा संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर उप कारापाल अरविंद कुमार व लक्ष्मी देवी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply