विश्व हिंदू परिषद प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचने के लिए संकल्पवद्ध: कोटेश्वर राव

0

✍️चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बिजनौर में परिषद के केंद्रीय संयुक्त मंत्री वेंकट कोटेश्वर राव ने कहा विश्व हिंदू परिषद निरंतर धर्म प्रसार के माध्यम से प्रत्येक हिंदू परिवारों में धर्म ग्रंथ व अपने इष्ट देवो के प्रति हिंदू समाज को जागरूक करने में लगा हुआ है। सैकड़ों वर्षों से चली आ रही देवी-देवताओं के प्रति अपार श्रद्धा पूर्व की भांति ही समाज के में उत्पन्न रहे ऐसा उद्देश्य।
समाज के बीच से ऊंच-नीच का भाव खत्म करने के लिए संगठन का सामाजिक समरसता आयाम कार्य कर रहा है। परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता जात-पात समाप्त करने में लगा है।हिंदु समाज समरस और सशक्त बने तभी यह राष्ट्र परम वैभवशाली और विश्व गुरु बन सकता है। विश्व हिंदू परिषद इसके लिए निरंतर कार्य कर रहा है। विधर्मीयों को देश विरोधी ताकतों के लिए मंहूतोड़ जवाब दिया जाएगा। राष्ट्र विरोधी ताकतों का सामना करने के लिए हमें तैयार रहना है।
विभाग बैठक में प्रांत सह मंत्री यशपाल सिंह  जितेंद्र चौधरी, प्रांत सह प्रचार प्रमुख ललित जोशी, प्रांत से सत्संग प्रमुख कैलाश उपाध्याय, विभाग अध्यक्ष अनिल के गोयल, विभाग मंत्री मनोज शर्मा, विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार, विभाग संयोजक आशीष बालियान, जिलाधक्ष राजीव गुप्ता, अरुण प्रताप, जिला मंत्री अनिल चौधरी, कुश प्रताप, जिला संयोजक आदित्य, इंजीनियर रामपाल सिंह, जिला सह मंत्री सौरभ शर्मा,नीरज टॉक, सुधीर चौधरी, राज नरेंद्र, शिवानी घाघट, संगीता अग्रवाल अर्चना चौधरी आदि बिजनौर व धामपुर जिला खंड,  प्रखंड, नगर, जिला के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष अनिल गोयल व संचालन विभाग मंत्री मनोज शर्मा ने किया।
विदुर कुटी पर की गंगा आरती।
विभाग बैठक के सफल आयोजन के बाद केंद्र संयुक्त मंत्री वेंकट कोटेश्वर राव ने विदुर कुटी घाट पहुंच कुटी के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी ली ओर गंगा आरती मैं शामिल हुए। उन्होंने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए नियमित गंगा घाट की साफ-सफाई करने के लिए श्रद्धालुओं व उपस्थित ग्रामवासियों से आह्वान किया। गोमुख से कन्याकुमारी तक गंगा स्वच्छ और अविरल रहे, इसके लिए विहिप के प्रणेता अशोक सिंघल ने सबसे पहले संकल्प यात्रा शरू की थी। तब से विहिप आरएसएस गंगा को स्वच्छ बनाने के लि निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने जानकारी दी। डा. मंजू चौधरी,गंगा समग्र के जिला संयोजक ओम प्रकाश विहिप के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी, सगठन मंत्री बजेश, विभाग मंत्री मनोज शर्मा, जिला मंत्री अनिल आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply