चैनल चीफ विनोद शर्मा✍️
बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट
चांदपुर- नगर के मोहल्ला कटकुई,कोटला वार्ड नम्बर 21 से नवनिर्वाचित सभासद घोषित हुए वार्ड के कर्मठ, जुझारू व लोगों के सुख दुख को अपना समझकर काम आने वाले अनवारूल हक उर्फ़ शारिक हाशमी ने सभासद का चुनाव जीतने के एक दिन बाद ही वार्डवासियों को पचास कुसियों का तोहफ़ा दिया।
नगर के वार्ड नम्बर 21 के नवनिर्वाचित सभासद अनवारूल हक उर्फ़ शारिक हाशमी ने चुनाव जीतने के मात्र एक दिन बाद ही वार्ड की जनता को पचास कुर्सियों का तोहफ़ा दिया। इस मौके पर वार्ड की जनता को कुर्सियां समर्पित करते समय उन्होंने कहा कि यह केवल वार्ड नहीं है, यह मेरा घर है और इसमें रहने वाले मेरा परिवार है।और कोई भी व्यक्ति अपने परिवार को दुखी या परेशान नहीं देख सकता।इसी लिए सुख, दुख में जो लोग कुर्सियां किराए पर लाते थे।अब उनको कुर्सियां किराए पर लाने की कोई ज़रूरत नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, कि जब यह वार्ड मेरा घर और इसमें रहने वाले मेरा परिवार है तो मैं आपका बेटा, भतीजा, भाई ही हुआ।और अगर परिवार का कोई भी मेम्बर कुछ गलत करे तो बड़े उसको समझते हैं।तो मेरी आपसे दरख्वास्त है कि अगर आप समझते हैं कि कोई काम वार्ड के हित में नहीं है तो आप अपने परिवार का हिस्सा समझते हुए मुझे आप अपने बेशकीमती मशवरा ज़रूर दें।और अपने वार्ड 21 को नगर ही नहीं जनपद में नम्बर एक पर लाने में सहयोग करें।