चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
आधारशिला द स्कूल में 77 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं श्रीमती एकता कर्णवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख पांच स्थलों – जिनमें पंचवटी, शंकर मूर्ति, ढाली बाजार, नेहरू चौक एवं फ़व्वारा
चौक पर आधारशिला विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं ने ठीक 10 बजे नगर के समस्त नागरिकों के साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान किया। पंचवटी पर विद्यालय के अध्यक्ष राधे श्याम कर्णवाल ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर बच्चों ने भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए। इसके पश्चात सभी को मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी, प्रोग्राम – कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। आधारशिला विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सामूहिक राष्ट्रगान नगर में आज चर्चा का विषय रहा। सभी ने इसकी मुक्त कंठ से सराहना की।