चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह के छोटे भाई योगेश पाल सिंह ने ग्राम हीमपुर बुजुर्ग में हुकम सिंह प्रजापत, ग्राम शादीपुर मिलक के चौधरी सत्येंद्र प्रधान और गांव के गणमान्य व्यक्तियों से चौधरी विजेंद्र सिंह के लिए वोटो की अपील की और भारी मतों से जिताने का आव्हान किया और एक मीटिंग का आयोजन बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी साहब के आवास पर किया गया और आगामी चुनावी रणनीति कि रूपरेखा तैयार की गई और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह को भारी मतो से जिताने की अपील की। योगेश पाल सिंह के साथ चल रहे विधानसभा प्रभारी डॉक्टर शकील हाशमी,विधानसभा अध्यक्ष करतार, प्रधान पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर चेतराम ,पूर्व जिला प्रभारी संजीव प्रधान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन, विधानसभा कोषा अध्यक्ष संजय राम, सदस्य जिला कमेटी धर्मपाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई चौधरी साहब आदि मौजूद रहे।