द् हेजल मून स्कूल के छात्रों का साई सपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में हुआ चयन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर के छात्रों का साई स्पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया में चयन हुआ। द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर के दो छात्रों का चयन शूटिंग कोटे से भारतीय खेल प्राधिकरण में हुआ। ज्ञातव्य है कि भारतीय खेल प्राधिकरण की अलवर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिनांक 20 जनवरी 24 से 23 फरवरी24 तक सलेक्शन ट्रायल चल रहे थे। जिसमें द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर के कक्षा दस के समीर यादव व कक्षा 9 के पार्थ तोमर ने भी प्रतिभाग किया। जहाँ उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा सफलता प्राप्त की। दिनांक 1अप्रैल24 को इंदिरा गाधी स्टेडियम के अधिकारियो द्वारा आधिकारिक पत्र भेजा गया। समाचार पाकर विद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ० अभिनव चौधरी ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने भी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह लगातार अभ्यास करते रहने से ही व्यक्ति सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ता है। एकाग्र मन से अभ्यास करना अति आवश्यक है। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी बच्चों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता उन्हें उनके मन की एकाग्रता, दृढ़ संकल्प, सूझ बूझ, कोच के उचित मार्गदर्शन एवं निरंतर अभ्यास के कारण ही मिल पायी है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply