नूरपुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार को ललकारा

0

नूरपुर से नितिन मोहन शर्मा की रिपोर्ट

नूरपुर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के आह्वान पर यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने किसानों के लिए बनाए गए काले कानून को वापस लेने को लेकर जागरूक किया।
बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर मुरादाबाद मार्ग स्थित गांव हसुपुरा चौराहे पर पहुंचे। ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नूरपुर की ओर ट्रैक्टर रैली को रवाना किया गया। रैली शिव मंदिर चौक रोडवेज शहीद तिराहा ब्लॉक ऑफिस होते हुए शहीद तिराहे पर होती हुई चांदपुर रोड स्थित सरकारी डाक बंगले पर जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए कहां कि ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसानों को दिल्ली 26 जनवरी के दिन परेड में शामिल होने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में कृषि कानून को लेकर किसानों के चल रहे आंदोलन से देश की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा है। किसानों के लिए यह हितकारी नहीं बल्कि काला कानून है। इस दौरान दर्जनों गांव के किसान भी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए ट्रैक्टरों में सवार थे इस दौरान किसानों ने काले कानून को लेकर जमकर नारेबाजी की। रैली में उत्तम सिंह प्रधान , मोनू चौधरी,, मुनिदेव यादव , लोकेन्द्र यादव , दिग्विजय चौधरी संसार सिंह के अलावा भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

,

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply