कोटद्वार में गोरखाली समाज की महिलाओं ने हरितालिका तीज महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

0

कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट


कोटद्वार:-
गोर्खाली समाज की महिलाओं ने वृहस्पतिवार को हरि तालिका तीज महोत्सव हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया। सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर जमकर नृत्य किया।

काशीरामपुर तल्ला में हुए महोत्सव के आयोजक रीना थापा व प्रभा गुरंग ने बताया कि हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है।यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत काफी मायने रखता है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस मौके पर महिलाएं झूला झूलती हैं, लोकगीत गाती हैं और खुशियां मनाती हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply