परीक्षा के समय सड़क तोड़कर बनाने को लेकर छात्र छात्राओं व राहगीरों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानीपरीक्षा के समय सड़क तोड़कर बनाने को लेकर छात्र छात्राओं व राहगीरों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा बस स्टैंड से मंडावर तिराहे तक की सड़क को उखाड़ कर दोबारा से बनाया जा रहा है। जिससे वहां दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सड़क को उखाड़ने के बाद साइडों में गंदे नाले का पानी सड़क पर आने की वजह से आने जाने वालों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस सड़क पर एक राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज भी है जहां पर बोर्ड के एग्जाम भी चल रहे हैं जिससे आने जाने वाली छात्राओं को गंदे पानी के बीच में से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि सड़क की चौड़ाई 40 से 43 फीट के लगभग है ठेकेदार को चाहिए था कि वह सड़क की तरफ बनाता और एक तरफ की सड़क को चालू रखता जिससे ना तो दुकानदारों को ,आने जाने वाली छात्राओं को व राहगीरो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हमने जब ईओ नगर पालिका से फोन पर जानना चाहा कि जब बोर्ड के पेपर चल रहे है तो सड़क को तोड़ने की परमिशन कैसे दे दी गई।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply