दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नजीबाबाद में हिमालय जन कल्याण सोसायटी द्वारा युवक व युवतियों को फैशन डिज़ाइनर व बैंकिंग का प्रशिक्षण दिया गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

दीन दयाल अन्तोदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नजीबाबाद में हिमालयन जन कल्याण सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण द्वारा नजीबाबाद आई टी आई में सेवायोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी बेरोजगार युवक व युवतियों को संस्था द्वारा फैशन डिजाइनर व बैंकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे सिटी मिशन मैनेजर बिजनोर पी के सैनी द्वारा सभी लाभार्थियों को यूनिफार्म का वितरण किया गया। सिटी मिशन द्वारा अपने सम्बोधन डूडा द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। और कहा कि आप अपनी स्किल क्षमता को बढ़ा कर अपने कामयाब हो सकते है।
संस्था के प्रबंधक अमित कुमार के द्वारा कहा गया कि सफल होने के लिए कौशल की आवश्यकता होती है। कौशल विकास और रोजगार इस ताकत को आगे बढ़ाने के सबसे अच्छे साधन हैं।
इस अवसर पर पर स्टेट मैनेजर रवि प्रकाश सेंटर इंचार्ज सौरभ पाल सेंटर मैनेजर एहतेशाम निजामी और समस्त स्टाफ गण शबनम प्रवीण फातमा जफर अंजली पाल फरहा फातमा आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply