गोयल क्लीनिक पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0

नगीना से मनमीत सिंह की रिपोर्ट✍️

नगीना।हिंदू ब्लड बैंक ,सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट बिजनौर द्वारा धामपुर मार्ग स्थित गोयल क्लीनिक पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभ आरंभ नगीना क्षेत्रधिकारी संग्राम सिंह द्वारा फीता काट कर तथा भाजपा नेता रोहित रवि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।शिविर में सुबह से ही रक्तदान करने वालों व्यक्तियों की काफी भीड़ रही।शिविर की शुरूआत सुबह लगभग साढ़े नौ बजे से हुई। रक्तदान शिविर में नगीना प्रशासन ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा रक्तदान भी किया। रक्तदान करने वालों व्यक्तियों ने बताया के रक्तदान करने से किसी भी प्रकार कि कोई कमज़ोरी महसूस नही होती है बल्कि शरीर में एक नई ऊर्जा का अहसास होता है ।आयोजको का कहना है कि यदि हमारा ब्लड किसी जरूरत मंद के काम आ जाए तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नही होगा। अगर हमारे रक्त से किसी की जान जाती हुई बच जाए तो हम सभी इसे अपने जीवन में एक इंसान होने का फर्ज़ पूरा होना समझेंगे।रक्तदान शिविर में कस्बा इंचार्ज कुलदीप राणा ,लाल सराय चौकी इंचार्ज अशोक कुमार,आरक्षी सचिन, रोहित खुराना ,रोहित रवि व नगर के काफी लोगों ने रक्त दान कर अन्य लोगों को भी रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में नगीना क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ,थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ,डॉक्टर श्वेत कमल ,अमन जोशी, शमी पाल ,मंजीत विश्नोई, मुजम्मिल अजीम ,राहिल राजपूत, सलाउद्दीन सिद्दीकी भाजपा नेता रोहित रवि ,बजरंग दल सहसंयोजक रोहित खुराना, गौ रक्षाप्रकोष्ठ प्रभारी रजनी जोहर, जितेंद्र राठी आदि लोग मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply