गैस वेंडर की रिक्शाओं से हो रहे हैं सिलेंडर चोरी

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

लगातार सिलेंडर चोरी की घटनाओं के बाद रोष,तहरीर सौंपी
स्योहारा।नगर व क्षेत्र में गैस बाटने वाले रिक्शा चालकों की रिक्शा से लगातार सिलेण्डर चोरी हो रहे हैं। घटनाओं की शिकायत पुलिस करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही या खुलासा न होने से रिक्शा चालको में रोष हो चला है। जिसके चलते आज गैस बाटने वाले तमाम रिक्शा चालक थाने पहुंचे और तहरीर सौंपते हुए शाकिर पुत्र साबिर हुसैन जो कि इंडेन गेस एजेंसी पर गैस बाटता है ने बताया कि गत21 जुलाई की सुबह उसकी मेट्रो उसके घर के बाहर खड़ी थी तभी अज्ञात बाइक सवार उसके दो सिलेण्डर चुरा ले गए घटना सीसीटीवी में कैद है जिसके आधार पर कार्यवाही कर चोरों को पकड़ा जाए इसके अलावा इसी महीने में इसी तरह की कई घटनाओं के अंतर्गत कई सिलेंडर चोरी कर लिए गए हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply