राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी की नाती गुड़िया रूही सोनी का जन्मदिन मनाया गया धूमधाम से

0

मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

इंदौर, राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी की नाती गुड़िया रूही सोनी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन की खुशियों से सरोवर घर आंगन हुआ दूसरी तरफ रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाई बहन का अटूट प्रेम की दोहरी खुशी के अवसर पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिन बालमुकुंद सोनी, संस्थापक राजकुमार सोनी, राजेश सोनी गांबासौदा, अध्यक्ष योगेंद्र सोनी,विजय सोनी,काका, कमल सोनी समाजसेवक,, विजय सोनी, शैलेंद्र सोनी, वंदना सोनी अध्यक्ष, हीरामणि सोनी महिला मंडल अध्यक्ष, संगठन मंत्री विष्णु सोनी ,वरिष्ठ पत्रकार गणेश सोनी, प्रदेश मिडिया प्रभारी अनुराधा शर्मा के साथ अनिल समाज के और मित्र और पत्रकारों ने उन्हें इस अवसर पर जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी। नलखेड़ा बंगलामुखी माता के दरबार मे रोही की खुशी और लंबी उम्र के लिए माता रानी की दुआ मांगी और हमेशा ही चेहरे पर मुस्कान रहे परिवार की बगिया में यह फूल हमेशा ऐसे मुस्कुराता रहे। इसकी प्यारी सी मुस्कान से घर आंगन और परिवार महकता रहे धर्मेंद्र सोनी ने कहा इसकी नटखट बातें मनमोह लेती है एक्टर और सिंगर कंचन सोनी कि इसकी अदा, रूठना, और,मनाना हम सब परिवार के दिल पर, खुशियों के हजारो फूल खिला देती है। हैप्पी बर्थडे टू यू बेटा रूही तुम ऐसे ही फूलों की तरह महकते रहो।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply