चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
150 रोगियों को बाटी गईं दवाईयां पशु चिकित्सो ने 750 पशुओं को भी दवाई दी। खानपुर खादर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संचालित बाढ़ राहत चौकी मैं तैनात डॉक्टरों की टीम ने 150 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की। वही पशु चिकित्सकों ने अब तक 700 पशुओं को रोग निवारक दवाई वितरित की।
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जुबेर के नेतृत्व में तैनात डॉक्टरों की टीम ने बुखार, खांसी, नजला, खुजली आदि 150 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई बाटी। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रिंकल कुमारी ने बताया यहां प्राथमिक इलाज के लिए जो भी मरीज आ रहे हैं उनका संतोष जनक रूप से परीक्षण कर दवाई दी जा रही हैं। किसी प्रकार दवाई की कोई कमी नहीं हैं।
उधर पशु चिकित्सकों की टीम ने खरवा, पेट के कीड़े फीवर की 700 पशु को उनके पशु पलकों को दवाई दी। चिकित्सकों में तैनात ललित चौधरी, चंद्रपाल सिंह व परविंदर ने बताया कि वह बाढ़ राहत चौकी में तैनात है और पशुओं का उपचार कर रहे हैं इतना ही नहीं जो कोई आवारा पशु भी उन्हें बीमार दिखाई देता है उसे भी दवाई दी जाती हैं।