सभासद के उपचुनाव में प्रशांत कुमार गर्ग उर्फ दीपक ने जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू शर्मा को 134 मतों से हराया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

नगर पालिका परिषद चांदपुर सभासद पद हेतु वार्ड नंबर 16 से हुए उपचुनाव में प्रशांत कुमार गर्ग उर्फ दीपक ने अपने प्रतिद्वंदी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू शर्मा को 134 मतों से पराजित किया। मालूम हो कि नगर पालिका परिषद चांदपुर वार्ड नंबर 16 से पूर्व सभासद रमेश कुमार गर्ग के निधन होने पर उक्त सीट रिक्त हुई थी। जिस पर उनके पुत्र प्रशांत कुमार गर्ग उर्फ दीपक ने दावा ठोकते हुए सभासद पद हेतु 11 अगस्त को चुनाव लड़ा था, उनके सामने जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू शर्मा चुनाव लड़ रहे थे। प्रशांत कुमार गर्ग उर्फ दीपक ने जितेंद्र शर्मा को 134 मतों से पराजित कर सीट पर दावेदारी हासिल की। विदित हो कि वार्ड नंबर 16 में कुल मतों की संख्या 2500 थी जिसमें से कुल 1259 मत पड़े थे, प्रशांत कुमार गर्ग उर्फ दीपक को 682 मत हासिल हुए तथा जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू शर्मा को 548 मत मिले जिनमें 80 मत निरस्त पाए गए तथा नौ लोगों ने नोटा को सपोर्ट किया। इस प्रकार प्रशांत कुमार गर्ग उर्फ दीपक 134 मतों से विजई रहे। 13 अगस्त को तहसील के सभागार में हुई मतगणना के समय निर्वाचन अधिकारी, एबीएसए गजेंद्र सिंह ने उपचुनाव में विजई तथा पराजित उम्मीदवारों की घोषणा की। प्रशांत कुमार गर्ग उर्फ दीपक के विजई होने पर उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। उनके समर्थक उन्हें ढोल की थाप पर विजई जश्न मनाते हुए उनके निवास स्थान पर पहुंचे जहाँ प्रशांत कुमार गर्ग उर्फ दीपक ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply