नहटौर में खूंखार कुत्तों ने 5 वर्षीय रोहित को झनजोड़ कर बुरी तरह घायल कर दिया

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

नहटौर में घर के सामने खेल रहे बालक को आधा दर्जन खूंखार कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। बालक की चीख पुकार सुन मौके पर आये ग्रामीणों ने बामुश्किल बालक को कुत्तों के चंगुल से बचाकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार को दोपहर करीब 12 बजे मौहल्ला नौधा निवासी सुमेश का 5 वर्षीय पुत्र रोहित यहां लालबाग के निकट स्थित अपने मां बाप के साथ खेत पर गया था। वह कुछ दूरी पर खेल रहा था उसी दौरान आधा दर्जन खूंखार कुत्ते वहां पहुंचे और उन्होने रोहित पर हमला बोल दिया। बालक की चीख पुकार सुन दर्जनों ग्रामीण लाठी डण्डे लेकर मौके पर पहुंचे और बालक को कुत्तों के चंगुल से बचाया। जब तक ग्रामीणों ने बालक को बचाया तब तक कुत्ते उसे बुरी तरह घायल कर चुके थे। बालक को तुरन्त उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया। लेकिन उसके सर की खाल व बुरी तरह जख्मी हाथ के कारण हालत गम्भीर देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। मालूम हो कि ईदगाह, लालबाग, कासमपुर लेखराज आदि सीमाओं पर खूंखार कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है। यह कुत्ते पूर्व में हमला कर कई बच्चों की जान लेने के साथ दर्जनों को घायल कर चुके हैं। नागरिको ने जिलाधिकारी से इन खूंखार कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply