ग्राम पंचायत सब्दलपुर तेली में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु मोमिन खान का ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

आज ग्राम पंचायत सब्दलपुर तेली में मोमिन खान जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार का जोर दार स्वागत किया गया। सभा की सदारत जनाब अख्तर खा ने की ओर संचालन मुजम्मिल कुरैसी ने किया। साथ में रिजवान सलमानी सपा नेता, रिजवान हासमी नगर अध्यक्ष युवजन सभा, कुलदीप भाई,समीम मालिक ,गुड्डू प्रधान, तौफीक अहमद पूर्व प्रधान, कासिम मलिक, वक्ता जरिस, जावेद मलिक, सलीम मलिक, फरमान उर्फ़ पप्पू, कामिल सैफी, नबील सैफी, साजिद ठेकेदार, इसराइल मलिक, इस्लामुद्दीन मलिक आदि सभी ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मोमिन खान को दुआ दी और हर तरहा से चुनाव में साथ रहने का वायदा किया। मोमिन खान ने अपने बयान में ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि में हमेशा आप लोगों के साथ रहा हूँ और आगे भी पूरी उम्र आपके साथ चलूँगा ओर क्षेत्र का विकास करूँगा। ग्रामीणों ने भी पूरा आश्वासन दिया कि हम भी हर तरहा से मोमिन खान के साथ है। मोमिन खान ने ये भी वायदा ग्रामीणों से किया अल्लाह मुझे जिताये उसके बाद मिलने वाले पैसे को भी गरीबो की बेटियों की शादी में लगाऊंगा। मोमिन खान को ग्रामीणों से बहुत प्यार और दुलार मिल रहा है इसके लिए मोमिन खान ने अल्लाह का शुक्र अता किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply