राबिया सैफी को इंसाफ दिलाने के लिए सहसपुर में निकाला गया कैंडल मार्च

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

सहसपुर।दिल्ली की बेटी राबिया सेफी की निर्मम हत्या व उसके साथ हुए दुराचार के बाद देश भर में शोक व रोष का माहौल है इसी बीच सहसपुर में भी कांग्रेसी नेता चांद चोधरी के नेतृव में कस्बे भर में केंडल मार्च निकाला गया

जिसमें मौजूद लोगों ने राबिया के हत्यारों को पकड़ कर फाँसी देने की मांग करते हुए उसकी आत्मा की शांति की भी कामना की।

इस मोके ओर जेद बिन मेहताब, फरहान,उमेर, कलीम,यावर,आसिफ आदि लोग भी शामिल रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply